आवेदन के निष्पदन में कोताही बरतने वाले कर्मियों का रोका जायेगा वेतन

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्षा में डीएम मिथिलेश मिश्रा की अध्यक्षता में आंबेडकर समग्र सेवा अभियान को लेकर अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक हुई

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 5, 2025 5:57 PM
an image

आंबेडकर समग्र सेवा. शिविर में कम आवेदन को लेकर डीएम ने जतायी नाराजगी -सात मई से पहले महादलित टोला में लगे शिविर में प्राप्त आवेदन का करें निष्पादन

लखीसराय.

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्षा में डीएम मिथिलेश मिश्रा की अध्यक्षता में आंबेडकर समग्र सेवा अभियान को लेकर अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में निवास करने वाले योजनाओं से वंचित नागरिकों को सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कुल 22 योजनाओं से आच्छादित करने हेतु आयोजित होने वाले विशेष विकास शिविर के कार्यों की समीक्षा की गयी. जिसके तहत शिविर ने प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गयी. जिस महादलित टोला के शिविर में कम आवेदन पाया गया, उस शिविर के कर्मियों को डीएम की नाराजगी झेलनी पड़ी. उन्होंने कहा कि हर हाल में आवेदनों की संख्या अधिक होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आगामी सात मई को आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोला में शिविर का आयोजन किया जाना है. शिविर के आयोजन से पूर्व ही सभी आवेदनों का निष्पादन हर हाल में हो जाना चाहिए. जिससे कि सात मई को लगने वाले शिविर में आवेदन के निष्पादन का नतीजा घोषित की जाय. उन्होंने कहा कि आवेदन के निष्पादन में कोताही बरतने वाले कर्मियों का वेतन रोक दिया जायेगा. समीक्षात्मक बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणी, सिविल सर्जन बीपी सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, वरीय उपसमाहर्ता शशांक कुमार, शशि कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) वंदना पांडे एवं अन्य जिला स्तरीय तथा सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version