शहर के नया बाजार एक होटल के सभागार में शनिवार की शाम जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की शाखा राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट की लखीसराय शाखा की बैठक सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 25, 2025 6:55 PM
लखीसराय.
शहर के नया बाजार एक होटल के सभागार में शनिवार की शाम जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की शाखा राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट की लखीसराय शाखा की बैठक सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें संगठन के विभिन्न प्रकल्पों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. फ्रंट के नवनियुक्त राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी का भव्य स्वागत किया गया. मौके पर श्री मुरारी ने जात-पात की करो विदाई, हम सभी हिंदू भाई-भाई पर विशेष जोर डाला गया और कहा कि हम लोग आपस में मिले और अपने आप को सनातनी होने के गौरव के अतीत को दोहरायें. वहीं प्रत्येक मंगलवार को अपने नजदीक के मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ व आरती निश्चित रूप से संध्या सात से साढ़े सात बजे के बीच करने का आह्वान किया गया. उन्होंने कहा कि हमारा भाई हमारा समाज सशक्त होगा तभी हम सनातनी सुंदर होंगे. बताते चलें कि नया बाजार काली मंदिर स्थित लखीसराय के रहने वाले कृष्ण मुरारी करीब सात वर्षों से अपने कठिन संघर्ष व तपस्या से राष्ट्रीय फलक पर सनातन संगठनों में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. राजधानी के जंतर मंतर हो या संसद भवन के आगे धरना प्रदर्शन सभी कार्यों में श्री मुरारी का योगदान अग्रणी रहता है. बैठक सह स्वागत समारोह में समस्त हिंदू समाज से प्रेम रखने वाले सनातनी भाई बहन राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के कार्यकर्ता व पदाधिकारी समूहों ने मिलकर श्री मुरारी को अंग वस्त्र पुष्प, गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत और हार्दिक अभिनंदन किया. साथ ही साथ ईश्वर से उनके असीम ऊर्जा की कामना जय श्री राम शंखनाद/जयनाद द्वारा किया गया. मंच का संचालन राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट लखीसराय के संयोजक सुनील कुमार शर्मा ने किया. जबकि अनय कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से सभा की समाप्ति की घोषणा की गयी. सभा को संबोधित करने वालों में संगठन के संरक्षक डॉक्टर संतोष आनंद, होटल कृष्णा एवं माउंट लिट्रा स्कूल के निदेशक संजीव स्नेही, जिलाध्यक्ष राकेश कुमार रंजीत, नगर अध्यक्ष धनंजय कुमार विभोर, महासचिव डॉ. परमानंद कुमार, जिला प्रवक्ता मनीष कुमार सहित अनेक वक्ताओं ने अपने संबोधन में सनातन हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए कृतसंकल्प होने के नारे को बुलंद किया. मौके पर प्रेम किशन, मनोज कुमार, विनोद कुमार, अमित सागर, रूपेश राठौर, सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .