पीरीबाजार. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पीरीबाजार में शनिवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार आर्यभट्ट के द्वारा सभी रसोइयों को अंगवस्त्र तथा बड़ी दुर्गा महारानी मुंगेर का प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विद्यालय में कार्यरत रसोइयों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि करते हुए 1650 रुपये से 3300 रुपये करने का निर्णय की सूचना के बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय पीरीबाजार के विद्यालय परिवार द्वारा सभी रसोइयों को विद्यालय में सम्मानित किया गया. इस दौरान प्रधानाध्यापक ने कहा कि सरकार द्वारा इतने कम राशि में मध्याह्न भोजन बनाने का काम करती थी. वहीं अब दोगुना राशि होने से रसोइयों का मनोबल भी बढ़ा है. विद्यालय के संचालन के साथ-साथ मध्याह्न भोजन में रसोइया की अहम भूमिका रहती है. बच्चों के लिए पोषणयुक्त भोजन तैयार कर उन्हें समय पर खिलाना होता है. नये पदस्थापना के शिक्षक आशुतोष कुमार को भी सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ भूतपूर्व प्रधानाध्यापक लक्ष्मी कुमारी, रसोइया पवन देवी, माला देवी, नीलम देवी, वंदना देवी सहित शिक्षिका भारती, सिंधु एवं छात्र-छात्रा मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें