फुटपाथ पर एक ही परिवार के तीन लोगों को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, बेटी की मौत, मां व भाई जख्मी
स्कॉर्पियो असंतुलित होकर फुटपाथ पर चढ़ गया. जिसकी चपेट में एक ही परिवार के तीन लोग आ गये. जिसमें से एक 12 वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी
By DHIRAJ KUMAR | May 6, 2025 8:30 PM
सूर्यगढ़ा.
स्थानीय बाजार स्थित पब्लिक हाई स्कूल के समीप मछली बाजार के पास मंगलवार की सुबह सवा दस बजे एक स्कॉर्पियो असंतुलित होकर फुटपाथ पर चढ़ गया. जिसकी चपेट में एक ही परिवार के तीन लोग आ गये. जिसमें से एक 12 वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि मृतका की उसकी मां एवं भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतका की पहचान सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के सलेमपुर निवासी मनोज शर्मा की 12 वर्षीय पुत्री वैष्णवी कुमारी के रूप में हुई. हादसे में वैष्णवी की मां 35 वर्षीय रजनी देवी एवं उसका 14 वर्षीय भाई सुजल कुमार जख्मी हो गया. दोनों घायलों का सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार हुआ. जहां से रजनी देवी को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतका अपनी मां एवं भाई के साथ फुटपाथ से जा रही थी. तभी अचानक स्कॉर्पियो असंतुलित होकर सड़क के पश्चिम दिशा में फुटपाथ पर चढ़ गया. जिससे उसकी चपेट में मौत का शिकार बनी वैष्णवी, उसकी मां एवं भाई आ गये. जिसमें वैष्णवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. दो अन्य घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा लाया गया.सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है. मामले की प्राथमिकी लखीसराय स्थित यातायात थाना में होनी है.
मुंगेर में विवाह समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे सभी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .