हलसी. प्रखंड मुख्यालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एसडीओ प्रभाकर कुमार ने ग्रामीणों को पर्यावरण के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उनके पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था और अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए ग्रामीणों एवं प्रखंड कर्मी को जागरूक करना है. बीडीओ अर्पित आनंद ने बताया कि उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 व 2025 की थीम प्लास्टिक पॉल्यूशन को लेकर है. प्लास्टिक जनित प्रदूषण मानव जीवन और पृथ्वी के लिए घातक व खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. हम सबको इसके प्रति जागरूक होना चाहिए. हम वन टाइम प्लास्टिक का बेतहासा उपयोग कर रहे हैं. यह प्लास्टिक माइक्रो प्लास्टिक को जन्म दे रहा है, जो नैनो प्लास्टिक में कन्वर्ट हो रहा है. यह मानव स्वास्थ्य के साथ ही पृथ्वी के दूसरे अवयव एक्वेटिक इकोसिस्टम के लिए बहुत खतरनाक सिद्ध हो रहा है. मौके पर सीओ सुश्री अंजलि, हलसी मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह, दीपक कुमार, प्रखंड लिपिक सीतांशु कुमार, संजय पासवान एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें