राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नालसा, नयी दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार बालसा पटना के निर्देशानुसार आगामी 10 मई को होने वाली वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 8, 2025 7:00 PM
लखीसराय.
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नालसा, नयी दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार बालसा पटना के निर्देशानुसार आगामी 10 मई को होने वाली वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के सचिव सह एसीजेएम न्यायाधीश राजू कुमार ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.इसको लेकर सभी न्यायिक पदाधिकारी गण सभी विभाग के पदाधिकारी गण, सभी बैंक के शाखा प्रबंधक, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि एवं अधिवक्ता गण के साथ बैठक की गयी है. तैयारी में प्राधिकार के स्वयंसेवकों की भूमिका काफी सराहनीय रही है. राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए कुल 14 बेंच का गठन किया गया है प्रत्येक बेंच में एक न्यायिक सदस्य और एक गैर न्यायिक सदस्य उपस्थित रहेंगे जिनके द्वारा वाद का निपटारा किया जायेगा. राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनी या आपराधिक मामलों, दीवानी मामलों, दुर्घटना बीमा दावा, पारिवारिक विवाद, श्रम विभाग, वन विभाग, माप तौल विभाग, बिजली विभाग, चेक बाउंस का मुद्दा, बैंक कर्ज का मामला इत्यादि से संबंधित मामलों का सुलह-समझौते के आधार पर निपटारा किया जाता है. लोक अदालत का आयोजन दिन के 10 से शाम के पांच बजे तक चलेगा. जिसमें वादी एवं प्रतिवादी अपने-अपने पहचान पत्र के साथ उपस्थित होंगे और सुलह समझौते के आधार पर वाद का निपटारा कराया जायेगा. लोक अदालत में मामलों के निपटारे के लिए किसी भी पक्षकार को किसी भी प्रकार का रुपये पैसा देने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि यह निशुल्क व्यवस्था है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .