Home बिहार लखीसराय स्टार परफॉर्मर ऑफ द मंथ के चयनित बच्चों को किया सम्मानित

स्टार परफॉर्मर ऑफ द मंथ के चयनित बच्चों को किया सम्मानित

0
स्टार परफॉर्मर ऑफ द मंथ के चयनित बच्चों को किया सम्मानित

लखीसराय.

स्थानीय माउंट लिट्रा जी लक्खीसराय स्कूल में मंगलवार को जून माह के स्टार परफॉर्मर की घोषणा की गयी. गर्मी की छुट्टियां में माउंट लिट्रा विद्यालय का उद्देश्य छुट्टियों को भी रचनात्मक एवं शिक्षाप्रद बनाना है. इस वर्ष गर्मी की छुट्टियों के लिए विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट-आधारित होमवर्क दिये गये थे, जिनमें कला, शिल्प, विज्ञान प्रयोग, सामाजिक अध्ययन रिपोर्ट, अंग्रेजी लेखन, हिंदी कविता लेखन, गणितीय अवधारणाओं का मॉडल, पर्यावरण से संबंधित गतिविधियां और तकनीकी प्रस्तुतियां शामिल थी. मौके पर विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार स्नेही द्वारा जून माह के लिए कक्षा नर्सरी से ऋषि कुमार, कक्षा जूनियर के जी से शानवी वर्मा और समीक्षा शर्मा, सीनियर के जी से शांभवी रानी और निष्ठा गौरव, कक्षा प्रथम से आयुष राज, कक्षा द्वितीय से समृद्धि अग्निहोत्री, कक्षा तृतीय से यश राज साह, कक्षा चतुर्थ से संगम राज साह, कक्षा पंचम से राज स्नेही, कक्षा षष्ठ से भाव्या वर्मा, कक्षा सप्तम से माही भारती और कुमार सृजन, कक्षा अष्टम से सुशांत कुमार के नामों की घोषणा की गयी. चयनित बच्चों को विद्यालय के चेयरमैन श्री स्नेही द्वारा बैज लगा कर सम्मानित किया गया. मौके पर श्री स्नेही ने कहा कि माउंट लिटेरा जी स्कूल, लखीसराय सदैव से प्रत्येक बच्चे में निहित अद्वितीयता को विकसित करने की दिशा में कार्यरत रहा है. विद्यालय का मानना है कि शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित न रहकर प्रयोग, प्रस्तुति और सोचने की स्वतंत्रता में निहित होती है. गर्मी की छुट्टियों का गृहकार्य भी इसी दर्शन का एक रूप था, जिसमें बच्चों को खुलकर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया गया. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों में आशीष गुप्ता, मनीष कुमार , बिट्टू कुमार,सूजन चटर्जी,सौरभ दे, सुमित कुमार,सुमन कुमार, प्रशांत कुमार शिक्षिकाओं में श्रुति राज, नेहा कुमारी, जयश्री कुमारी, मयंक कुमारी और शबनम प्रवीण,अनुराधा कुमारी आदि उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version