लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर गांव से सेक्स रैकेट का खुलासा होने की बात कही जा रही है. जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. गढ़ी बिशनपुर के बगीचा टोला से एक महिला एवं एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि उक्त महिला एवं पुरुष द्वारा सेक्स रैकेट का संचालन कराया जा रहा था. इधर, टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि गढ़ी बिशनपुर गांव से यहां के निवासी उमेश साहू की पत्नी निर्मला देवी पचना रोड निवासी प्रमोद साहू के पुत्र सुमन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें