जिले में छह चेक डैम का होगा निर्माण

लघु सिंचाई विभाग ने मई महीने में जल जीवन हरियाली दिवस का कराया आयोजन, योजना से तलाबों के जीर्णोद्धार की दी जानकारी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 8, 2025 12:22 AM
an image

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बुधवार को जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया. यह आयोजन लघु सिंचाई विभाग की ओर से किया गया. मौके पर कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई की ओर से ””सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं का जीर्णोद्धार एवं छोटी-छोटी नदियों, नालों एवं पहाड़ी क्षेत्र के जल संग्रहण क्षेत्र में चेक डैम का निर्माण”” विषय पर परिचर्चा आयोजित की गयी. इससे पूर्व कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, संतोष कुमार के द्वारा उप विकास आयुक्त सुमित कुमार का पौधे देकर स्वागत किया गया. इसे बाद उपस्थित सभी पदाधिकरियों को परिचर्चा के विषय वस्तु से अवगत कराते हुए कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई के द्वारा जिले में सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं के जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 से अभी तक जिले में कुल 23 सार्वजनिक तालाबों का जीर्णोद्धार लघु सिंचाई विभाग की ओर से कराया गया जा चुका है. एक योजना वर्तमान में प्रगति पर है. लघु सिंचाई विभाग बरतारा तालाब, पोखरामा तालाब, निमिया तालाब, शिवसोना तालाब, अकौनी बड़ी तालाब इत्यादि का जीर्णोद्धार कराया है. जबकि गुणसागर तालाब का कार्य प्रगति पर है. लघु सिंचाई विभाग द्वारा पांच एकड़ से ज्यादा क्षेत्रफल के तालाबों का ही कार्य कराया जाता है. डीडीसी ने कहा कि जल जीवन हरियाली का कार्य कार्यस्थल पर दिखना चाहिए. जल जीवन हरियाली अंतर्गत तालाबों का निर्माण विभिन्न विभागों के द्वारा किया जाता है. मत्स्य विभाग के द्वारा निजी तालाबों का निर्माण किया जाता है. नगर क्षेत्र में नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से तालाबों का निर्माण किया जाता है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पांच एकड़ से कम क्षेत्रफल वाले तालाबों का निर्माण भूमि संरक्षण विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा किया जाता है. पांच एकड़ से ऊपर के क्षेत्रफल वाले तालाबों का निर्माण लघु सिंचाई विभाग के द्वारा किया जाता है. डीडीसी ने निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को निर्देश दिया कि जिले के सभी तालाबों का सर्वेक्षण कराकर प्रतिवेदन प्राप्त करें, जिससे तालाब के निर्माण कार्य में डुप्लीकेशी ना हो. कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई ने बताया कि आगामी दिनों में जिले में कुल छह चेक डैम का निर्माण कार्य कराया जायेगा. इससे पहाड़ी क्षेत्रों में पानी का संचयन किया जा सकेगा. परिचर्चा में सिविल सर्जन डॉ वीपी सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, संतोष कुमार के साथ अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version