सूर्यगढ़ा/लखीसराय. बीते शनिवार की देर शाम सूर्यगढ़ा में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में महागठबंधन द्वारा कैंडल मार्च निकाले जाने के दौरान सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भाकपा के अंचल मंत्री द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और एसपी अजय कुमार के निर्देश पर छानबीन शुरू की गयी है. वहीं एसपी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने वीडियो को देखा है जिसमें नारेबाजी हुई है. डीआईयू टीम को जांच के लिए दिया गया है. मामला संज्ञान में आने के बाद भाकपा के जिला मंत्री हर्षित यादव के द्वारा भाकपा के सूर्यगढ़ा अंचल मंत्री कैलाश प्रसाद सिंह उर्फ इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इधर, मामले को लेकर कैलाश प्रसाद सिंह ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते-लगाते एक बार भूलवश उन्होंने पाकिस्तान जिंदाबाद कह दिया. भाकपा नेता के मुताबिक, वीडियो को एडिट कर दिया गया है.
क्या है मामला
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल
सूर्यगढ़ा में महागठबंधन के कैंडल मार्च के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया जाने का वीडियो रविवार की पूर्वाह्न से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. इसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन हरकत में आयी और मामले की जांच शुरू की गयी.
भाकपा अंचल मंत्री को पार्टी से किया गया निष्कासित
कार्यक्रम के लिए नहीं ली गयी थी अनुमति
प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसी तरह का विरोध प्रदर्शन के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं या राजनीतिक कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन से पूर्व में अनुमति लेनी होती है. इसके बाद ही कार्यक्रम का आयोजन किया जाना होता है, लेकिन इस मामले में पूर्व से अनुमति नहीं ली गयी थी.
एसपी ने मामले को लेकर प्रदर्शन में शामिल लोगों से की पूछताछ
रविवार को एसपी अजय कुमार व एसडीपीओ शिवम कुमार के द्वारा टाउन थाना में प्रदर्शन में शामिल राजनीतिक दलों के लोगों से बारी-बारी से पूछताछ की गयी. इसके बाद कैलाश प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
बोले एसपी
एसपी अजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल लोगों से पूछताछ की गयी है व कार्यक्रम का मूल वीडियो का अवलोकन किया गया है. कैंडल मार्च के दौरान सभी जगह पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया गया. जहां का वीडियो वायरल हुआ है. वहां एक जगह एक बार पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया है. इसके बाद महागठबंधन के अन्य साथियों ने जब टोका तो सुधार कर पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया गया. मूल वीडियो को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि ऐसा करने का किसी का इंटेंस नहीं था. एक बार केवल गलत नारा लगा है. जिसे एडिट कर वायरल वीडियो में बार-बार दिखाया गया है. मूल वीडियो को कहां से एडिट कर वायरल किया गया इसकी जांच की जा रही है. वहीं एसपी श्री कुमार बताया कि प्रदर्शन को लेकर पूर्व से प्रशासनिक अनुमति भी नहीं ली गयी थी. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है व मामले में एक व्यक्ति कैलाश प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है