धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक : प्रधान जज

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित सभागार में शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 31, 2025 6:20 PM
an image

लखीसराय.

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित सभागार में शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा ने की. शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारी व न्यायिक कर्मचारी ने एक स्वर में कभी भी धूम्रपान नहीं करने, अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने, अपने-अपने परिजनों या परिचितों को भी धूम्रपान व अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने, अपने कार्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त रखने और अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली. अजय शर्मा ने कहा कि धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक है, इसका सेवन कदापि नहीं करना चाहिए तथा इसके सेवन से बचने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करने की बात कही. इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रणवीर कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय शुभनंदन झा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय राजीव कुमार मिश्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आशीष कुमार अग्निहोत्री, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी कुंदन कुमार गुप्ता, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम रंजीत कुमार सोनू, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय विद्यानंद सागर सहित सभी न्यायिक दंडाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version