सूर्यगढ़ा. सामाजिक सुरक्षा योजना के क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को सामाजिक सुरक्षा निदेशालय बिहार पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में पिपरिया गांव के किसान भवन में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सामाजिक सुरक्षा योजना के क्रियान्वयन को लेकर आवेदन जमा लिया गया. इस शिविर में पंचायत सचिव सत्यानंद निराला, डाटा ऑपरेटर रजनीकांत, विकास मित्र नीलम कुमारी आदि मौजूद रहे. अपराह्न चार बजे तक चले शिविर में कुल 15 आवेदन प्राप्त किया गया. जिसमें वृद्धावस्था पेंशन के लिए नौ, विधवा एवं निःशक्तता पेंशन के लिए एक-एक, लंबित पेंशन के लिए तीन तथा नाम सुधार के लिए एक आवेदन प्राप्त किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें