रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आगाज
आइसीडीएस के निदेशक, डीएम, एसपी सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया प्रतियोगिता का उद्घाटन
राज्य के विभिन्न जिलों से 500 से अधिक प्रतिभागी प्रतियोगिता में हुए शामिल
मौके पर आइसीडीएस निदेशक श्री किशोर ने कहा कि यह आयोजन जिले के साथ-साथ राज्य के खेल विकास में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा, जो इंडिया ताइक्वांडो के तत्वावधान में आयोजित होती है. इसे जिले के लिए गौरव की बात बताया और कहा कि यह आयोजन युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभायेगा. तीन दिवसीय यह आयोजन न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच है, बल्कि राज्य में खेल संस्कृति को नयी दिशा देने वाला प्रेरक अवसर भी है. खासकर आज बच्चियां हर क्षेत्र में आगे है. ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ज्यादा बच्चियां भाग ली यह सबसे खुशी की बात है.मौके पर वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी लखीसराय विनोद प्रसाद एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित रहे. वहीं उद्घाटन के उपरांत विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता करायी गयी. जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का भरपूर परिचय देने का काम किया.
लखीसराय की अमीषा को मिला गोल्ड, शेखपुरा की साक्षी को ब्रॉन्ज मेडल
वहीं लड़कों के ग्रुप 53 केजी वेट में गोपालगंज के ध्रुव अधिकारी को गोल्ड, शिवम कुमार को सिल्वर तथा पश्चिम चंपारण के शिव सहनी व शेखपुरा के रोहित सहनी को ब्रॉन्ज मेडल दिया गया. जबकि 65 केजी वेट में गोपालगंज के अर्पित कुमार तिवारी को गोल्ड व पटना के आर्यन को सिल्वर मेडल मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है