लखीसराय.
गंगा दशहरा के पावन अवसर पर विशेष आयोजन
महोत्सव का आयोजन एक अत्यंत पवित्र अवसर गंगा दशहरा पर हो रहा है, जो गंगा नदी की उत्पत्ति और पावनता से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है. इस दिन गंगा में स्नान एवं पूजा से विशेष पुण्य की प्राप्ति मानी जाती है. इसी अवसर को और अधिक भव्य बनाने के लिए गंगा तट पर विशाल गंगा आरती का आयोजन किया जायेगा.
सांस्कृतिक संध्या में दिखेगा लोककला का वैभव
केंद्रीय मंत्री व डिप्टी सीएम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
आयोजित महोत्सव में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा व जदयू एमएलसी नीरज कुमार सहित अन्य गणमान्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है