लखीसराय. शहर के एक मात्र अंगीभूत केएसएस कॉलेज के पीजी के इकोनॉमिक्स विषय की पढ़ाई प्रभावित हो रहा है. पीजी के इकोनॉमिक्स विषय के कॉलेज में मात्र एक ही प्रोफेसर था, जिसका अचानक मंगलवार को तबादला कर दिया गया, जिससे छात्रा छात्राओं नाराज हो गये. वहीं इसकी शिकायत छात्रों द्वारा जब उप कुलपति से की गयी तो उनके द्वारा भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जिससे नाराज छात्रों ने मंगलवार को उप कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पीजी सेमेस्टर 2 के छात्र शिवांश कुमार, गोविंद कुमार, सुहानी राज समेत कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि महाविद्यालय में इकोनॉमिक्स विषय के मात्र एक ही शिक्षक थे, जिनका भी तबादला कर दिया गया है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि प्रोफेसर के तबादले से कॉलेज का शिक्षा व्यवस्था चरमरा चुकी है, जिसको लेकर बुधवार को कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्राचार्य भी उपस्थित नहीं है और न ही प्रभारी प्राचार्य है, जिससे कि वह अपनी बात रख सके. इधर, कॉलेज के छात्र राजकुमार, राहुल गुप्ता, संजीव कुमार, विजय कुमार, अजय कुमार, निक्की कुमारी, छात्रा कोमल कुमारी, सोनाली कुमारी समेत दर्जनों छात्र-छात्राओं ने बताया कि कॉलेज की व्यवस्था को लेकर महामहिम राज्यपाल को पत्र लिखा गया है. जिसमें कहा गया है कि मुंगेर यूनिवर्सिटी के इतिहास के अध्यक्ष को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है, इसके अलावा भी उन्हें कई तरह के प्रभार सौंपा गया हैं. जिससे कि कॉलेज में उनके द्वारा कम समय दिया जाता है. प्राचार्य के नहीं रहने के कारण शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्य भी प्रभावित हो रहा है. पढ़ाई पर असर के साथ-साथ शिक्षा के गुणवत्ता में भी प्रभावित हुआ है. छात्र-छात्राओं ने कहा कि कॉलेज परिसर में शुद्ध पानी पीने का एवं शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने से खासकर छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
संबंधित खबर
और खबरें