क्विज प्रतियोगिता में बालिका विद्यापीठ के विद्यार्थी रहे अव्वल
संस्कृति एवं साहित्य क्विज प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को लखीसराय संग्रहालय के प्रेक्षागृह में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया था
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 28, 2025 10:28 PM
लखीसराय.
संस्कृति एवं साहित्य क्विज प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को लखीसराय संग्रहालय के प्रेक्षागृह में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया था. जिसमें कक्षा छह से आठ के समूह में बालिका विद्यापीठ के कक्षा छह के कुणाल किशोर व विश्वनाथ ने 83 अंक प्राप्त कर प्रथम एवं कक्षा अष्टम ई के छात्र उत्कर्ष चौधरी तथा वर्ग अष्टम डी के अंकित कुमार ने 77 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं कक्षा नौ से 12 के समूह में विद्यालय के कक्षा नौवीं सी के अंकित कुमार व आदित्य राज ने 86 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. सभी बच्चों का उनकी सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य कविता सिंह ने उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने बताया कि विगत 22 जुलाई को रेड रबिन स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी में भी बालिका विद्यापीठ के नवम वर्ग के छात्र रौशन कुमार एवं अष्टम वर्ग की छात्रा रितिका कुमारी ने अपने मेधाविता का बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त किया. ये छात्र-छात्राएं पटना में 29 व 30 जुलाई को आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्राचार्य ने सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .