जेईई एडवांस में सफल शिक्षा रानी को किया सम्मानित

चौरा राजपुर पंचायत के घोघी निवासी स्व श्याम सुंदर सिंह की पोती तथा मुकेश कुमार एवं संगीता कुमारी की पुत्री शिक्षा रानी को जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त की

By DHIRAJ KUMAR | July 6, 2025 9:59 PM
an image

पीरीबाजार.

क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र चौरा राजपुर पंचायत के घोघी निवासी स्व श्याम सुंदर सिंह की पोती तथा मुकेश कुमार एवं संगीता कुमारी की पुत्री शिक्षा रानी को जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त की है. जिसकी सफलता पर रविवार को मां भगवती सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजीव कुमार, सचिव ललित कुमार, वरीय कार्यकर्ता रामरतन सिंह द्वारा संयुक्त रूप से उसके घोघी आवास पर पहुंचकर माता भगवती का स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया. साथ ही कहा कि शिक्षा रानी जेईई एडवांस्ड में 4094 रैंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त कर एक मिशाल कायम की है. साथ ही कहा कि सभी लड़कियों को सोशल मीडिया से दूर होकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए. जिससे वे अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें. मौके पर ग्रामीण नीरज कुमार सिंह, सर्वोत्तम कुमार ने शिक्षा रानी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि ऐसे ही सफलता प्राप्त कर घोघी का नाम रोशन करें.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version