10 दिनों से ठप नल जल योजना पर विभागीय नजर नहीं

अभयपुर की कस्बा पंचायत के वार्ड नंबर छह में 10 दिनों से लोगों को नल जल योजना से पानी नहीं मिल पा रहा है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 8, 2025 6:53 PM
an image

कस्बा पंचायत के वार्ड नंबर छह के लोगों में पेयजल संकट

पीरीबाजार.

थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर की कस्बा पंचायत के वार्ड नंबर छह में 10 दिनों से लोगों को नल जल योजना से पानी नहीं मिल पा रहा है. लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. विडंबना यह है कि बीते 10 दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह ठप है. लेकिन इसपर अभीतक विभागीय नजर नहीं पड़ी है. इस योजना का संचालन पीएचईडी विभाग के अधीन किया जा रहा है, लेकिन विभाग की लापरवाही ने लोगों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है. पीएचइडी विभाग के अधिकारी से क्षेत्रीय लोगों ने बात की तो उन्होंने आश्वासन दिया कि टीम भेजकर जल्द ही इस योजना को फिर से शुरू करवा दिया जायेगा. परंतु 10 दिन से अधिक बीत जाने बाद भी अभी तक लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. जबकि सरकार का पूरा ध्यान नल जल योजना पर केंद्रित है इसके बावजूद भी विभागीय लापरवाही के कारण लोगों को पानी की समस्या के लिए दरबदर भटकना पड़ता है. सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी विभागीय लापरवाही के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. सरकार का सख्त निर्देश है कि नल जल योजना की समस्या को लेकर तुरंत उसका निराकरण किया जाय, इसके बावजूद भी संबंधित विभाग के अधिकारियों के लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. 10 दिन से अधिक समय बीत जाने से लोग पानी के लिए तरस रहे हैं, परंतु विभाग आराम की नींद सो रहा है. वहीं वार्ड नंबर छह के वार्ड सदस्य राजेश ठाकुर ने कहा कि 10 दिन से मोटर खराब है. जिसको लेकर कई बार पीएचडी के कनीय अभियंता को सूचित किया गया, परंतु उनके द्वारा सिर्फ दिखवा लेते हैं का आश्वासन ही मिलता रहा. दो दिन पूर्व एक कर्मी आकर मोटर लेकर चले गये हैं, लेकिन अभी तक उसे ठीक कर वापस लगाया नहीं गया है, जिससे पानी की समस्या बरकरार है. गर्मी के मौसम में पानी के बिना लोगों की हालत क्या होती है यह सभी समझ सकते हैं.

बोले अभियंता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version