लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर जहां देसी शराब के साथ चार शराब तस्कर सहित दस शराबियों को भी गिरफ्तार किया है. उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान अमहरा थाना क्षेत्र के पतनेर गांव में छापेमारी के दौरान अमहरा थाना क्षेत्र के भेनौरा गांव निवासी स्व. प्रभु मंडल के पुत्र कीरो मंडल को एक लीटर देसी शराब के साथ, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव से पांच लीटर शराब के साथ बाइक चालक सह जमुई जिला के गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा गांव निवासी कृष्णा रावत के पुत्र आशीष कुमार, उसी गांव के नारायण रावत के पुत्र विक्की कुमार एवं सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कथुंवर निवासी सुरेश राम के पुत्र रणवीर कुमार को गिरफ्तार किया. इसके अलावा लखीसराय थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में चार शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें दामोदरपुर सारो बारो निवासी विशुनदेव मांझी के पुत्र कृष्णा मांझी, हसनपुर वार्ड नंबर दो निवासी स्व. विजय रजक के पुत्र छोटू कुमार, उसी गांव के तिलो रजक के पुत्र मिथिलेश रजक एवं स्व. विजय रजक के पुत्र गणेश रजक शामिल है. इसी तरह किऊल थाना क्षेत्र के बिछवे गांव में लाखोचक वार्ड नंबर पांच निवासी प्रफुल यादव के पुत्र विकास कुमार, नवल यादव के पुत्र राजेश कुमार एवं नंदलाल यादव के पुत्र देवराज कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. जबकि वीरुपुर थाना क्षेत्र के फादिल मोड़ से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीनगर इंगलिश निवासी सुरेश सहनी के पुत्र कृष्ण कुमार, शेखपुरा जिला के बाबूघाट थाना क्षेत्र के घाट कुसंभा वार्ड नंबर चार निवासी कैलाश महतो के पुत्र चंद्रशेखर महतो एवं उसी गांव के राजू महतो के पुत्र विभीषण कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. सभी का मेडिकल जांच कराने के साथ ही उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें