बड़हिया. थाना क्षेत्र के जैतपुर तिरासी गंगा तट पर सोमवार की शाम एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पर एसडीपीओ शिवम कुमार, बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. शव की शिनाख्त बेगूसराय जिला के छौड़ाही थाना क्षेत्र के के साउथ गांव निवासी मो. हलीम के 25 वर्षीय पुत्र मो. महफूज के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि उसकी हत्या कर की गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस प्रत्येक बिंदु से मामले की जांच कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि 16 मार्च की सुबह मृतक के पिता मो. हलीम के द्वारा अपने पुत्र के लापता होने को लेकर आवेदन दिया गया था. जिसमें कहा गया था कि उसके पुत्र के दोस्त नारायण पीपर निवासी रंजीत सहनी उसे लेकर बड़हिया आया था, बाद में रंजीत अपने गांव लौट गया, लेकिन उनका पुत्र नहीं लौटा. जिसे लेकर उन्हें अनहोनी की आशंका है. जांच के क्रम में सोमवार को जैतपुर तिरासी में एक शव मिलने की बात सामने आयी तो जांच में शव की पहचान मो. महफूज के रूप में की गयी. उन्होंने बताया कि रंजीत का संपर्क किसी लड़की के साथ था, जिससे मिलने के लिए वह बड़हिया अपने दोस्त महफूज के साथ आया था. अब किस परिस्थिति में महफूज की मौत हुई इसकी जांच की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के गले व हाथ की उंगली में जले का निशान दिख रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत कैसे हुई इसका खुलासा हो सकेगा. उन्होंने कहा कि महफूज के दोस्त रंजीत व उसके संपर्क की लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले में प्रत्येक दृष्टि से जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें