बड़हिया. मतदाता सूची पुनरीक्षण में कथित धांधली और गड़बड़ियों के खिलाफ महागठबंधन द्वारा बुलाये गये बिहार बंद का बड़हिया में जोरदार असर देखने को मिला. सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक पूरे प्रखंड में बाजार पूरी तरह बंद रहा और सड़क पर वाहन परिचालन ठप रहा. प्रदर्शन का मुख्य केंद्र लोहिया चौक रहा, जहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही डेरा डाल दिया. सैकड़ों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी की. सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया और खुद सड़क पर बैठकर मुख्य मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया. इससे बड़हिया-लखीसराय मुख्य मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा. इस बंदी के दौरान राजद के प्रखंड अध्यक्ष संजय महतो, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष ज्ञान गौरव कुमार, एससी-एसटी जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीस, राजद के प्रदेश महासचिव एसपी सिंह, राज्य परिषद सदस्य संजय कुमार सिंह, राम कुमार, मुरारी यादव, कमलेश और अजय कुमार सहित महागठबंधन के अनेक नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें