लखीसराय. पीडब्लूडी विभाग ने शहर की सड़कों की तस्वीर बदलने का काम शुरू कर दिया है. शहर के अलावा प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क की सूरत भी बदली जायेगी. शहर के चितरंजन रोड, कवैया रोड के साथ-साथ पचना रोड की तस्वीर बदल जायेगी. पथ प्रमंडल लखीसराय के कार्यपालक अभियंता शंभू कुमार ने बताया कि चितरंजन रोड एवं कवैया रोड के अलावा एनएच 80 से कार्यानंद नगर बिजली ऑफिस होते साईं मंदिर के समीप तक कालीकरण कराया जायेगा. कालीकरण महंगे दर के मासटिक एस फाल्ट मटेरियल से कराया जायेगा. इस तरह के मैटेरियल प्रायः पुल सड़क पर उपयोग किया जाता है. उन्होंने कहा कि शहर के तीन सड़कों के अलावा पचना रोड के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. चितरंजन रोड थाना चौक से लेकर मुख्य सड़क में मिलने वाली सड़क तक कराया जायेगा. कवैया चौक से लाली पहाड़ी के अंतिम छोर तक कालीकरण कराने की योजना है, जिसका टेंडर भी निकाला जा चुका है. रामगढ़ चौक से शरमा गांव तक सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण कराया जा रहा है. यह कार्य जून के अंतिम सप्ताह में समाप्त कर लिया जायेगा. हलसी से चेवाड़ा सड़क का निर्माण एवं चौड़ीकरण किया जा रहा है, जिसका कार्य जुलाई में समाप्त हो जायेगा. पीडब्लूडी विभाग शहर की सड़कों को तस्वीर बदलने का प्रक्रिया शुरू कर दी है. शहर के अलावा प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क की सूरत भी बदली जायेगी. प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क की लगभग कार्य पूरा भी कर लिया गया है. शहर के चितरंजन रोड, कवैया रोड के साथ-साथ पचना रोड की तस्वीर बदल जायेगी. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल लखीसराय शंभू कुमार ने बताया कि चितरंजन रोड एवं कवैया रोड के अलावा एनएच 80 से कार्यानंद नगर बिजली ऑफिस होते साईं मंदिर के समीप तक कालीकरण कराया जायेगा. कालीकरण महंगे दर के मासटिक एस फाल्ट मटेरियल से कराया जायेगा. इस तरह के मैटेरियल प्रायः पुल सड़क पर उपयोग किया जाता है. उन्होंने कहा कि शहर के तीन सड़क के अलावा पचना रोड के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. चितरंजन रोड थाना चौक से लेकर मुख्य सड़क में मिलने वाली सड़क तक कराया जायेगा. वहीं कवैया चौक से लाली पहाड़ी के अंतिम छोर तक कालीकरण कराने की योजना है. जिसका टेंडर भी निकाला जा चुका है. इसके साथ ही रामगढ़ चौक से शरमा गांव तक सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण कराया जा रहा है. यह कार्य जून के अंतिम सप्ताह में समाप्त कर लिया जायेगा. हलसी से चेवाड़ा सड़क का निर्माण एवं चौड़ीकरण किया जा रहा है, जिसका कार्य जुलाई में समाप्त हो जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें