शहर के नई बाजार की सड़क का समय समय पर बदलता है आकार

शहर के नयी बाजार में समय-समय के अनुसार मुख्य सड़क सिकुड़ती एवं फैलती है. दोपहर को शहर की सड़क की सिकुड़न कम हो जाती है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 14, 2025 8:07 PM
feature

पूर्वाह्न 11 बजे एवं अपराह्न चार बजे से देर शाम तक लग जाता है ठेला एवं खोमचा का बाजारअतिक्रमण पर अतिक्रमण से होती है सड़क जाम, लोगों को उठानी पड़ती है परेशानीस्थायी दुकानदार एवं स्थायी अतिक्रमित दुकान के आगे भी लगाया जाता है सब्जी और फल का ठेलाजाम एवं अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों की सिर्फ बैठक तक ही सिमट कर रह जाती है बातलखीसराय. शहर के नयी बाजार में समय-समय के अनुसार मुख्य सड़क सिकुड़ती एवं फैलती है. दोपहर को शहर की सड़क की सिकुड़न कम हो जाती है. वहीं 11 बजे पूर्वाह्न तक एवं चार बजे अपराह्न से देर शाम तक सड़क की सिकुड़न शुरू हो जाती है. जिससे कि सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. लोगों को समाहरणालय, सदर अस्पताल एवं न्यायालय पहुंचने के लिए काफी जिल्लत झेलनी पड़ती है. शहर के मुख्य सड़क के किनारे सुबह नाश्ता, मिठाई एवं फल का ठेला व खोमचा लगा दिया जाता है. सड़क पर इस तरह का ठेला आदि पूर्वाह्न 11 बजे तक लगा रहता है. पुनः सड़क के किनारे चार बजे अपराह्न से देर शाम तक विभिन्न सामग्रियों ठेला व खोमचा लगाया जाता है. जिससे कि लोगों को फुटपाथ पर चलना दुश्वार हो जाता है.

अतिक्रमण पर अतिक्रमण बनता है महाजाम का कारण

जिला पुलिस प्रशासन का प्रयास जाम की स्थिति से निपटने के लिए सिर्फ बैठक एवं मापी तक ही सिमट कर रह गया

जिला पुलिस प्रशासन जाम एवं अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार बैठक कर मास्टर प्लान तैयार भी किया. जिसके बाद बाजार समिति से लेकर दालपट्टी तक, विद्यापीठ चौक से महतो टोला तक अंचल एवं नगर परिषद के अमीन एवं अन्य कर्मी द्वारा मापी भी कराकर चिन्हित भी किया, लेकिन कभी भी अतिक्रमण हटाने की सार्थक पहल नहीं की गयी है.

बोले एसडीओ

एसडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने एवं जाम की समस्या से निजात पाने के लिए बैठक कर डीएम को प्रस्तावत भेजा गया गया है. उनके द्वारा जिला स्तरीय बैठक कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कुछ दुकानदारों को नोटिस भी भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version