पूर्वाह्न 11 बजे एवं अपराह्न चार बजे से देर शाम तक लग जाता है ठेला एवं खोमचा का बाजारअतिक्रमण पर अतिक्रमण से होती है सड़क जाम, लोगों को उठानी पड़ती है परेशानीस्थायी दुकानदार एवं स्थायी अतिक्रमित दुकान के आगे भी लगाया जाता है सब्जी और फल का ठेलाजाम एवं अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों की सिर्फ बैठक तक ही सिमट कर रह जाती है बातलखीसराय. शहर के नयी बाजार में समय-समय के अनुसार मुख्य सड़क सिकुड़ती एवं फैलती है. दोपहर को शहर की सड़क की सिकुड़न कम हो जाती है. वहीं 11 बजे पूर्वाह्न तक एवं चार बजे अपराह्न से देर शाम तक सड़क की सिकुड़न शुरू हो जाती है. जिससे कि सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. लोगों को समाहरणालय, सदर अस्पताल एवं न्यायालय पहुंचने के लिए काफी जिल्लत झेलनी पड़ती है. शहर के मुख्य सड़क के किनारे सुबह नाश्ता, मिठाई एवं फल का ठेला व खोमचा लगा दिया जाता है. सड़क पर इस तरह का ठेला आदि पूर्वाह्न 11 बजे तक लगा रहता है. पुनः सड़क के किनारे चार बजे अपराह्न से देर शाम तक विभिन्न सामग्रियों ठेला व खोमचा लगाया जाता है. जिससे कि लोगों को फुटपाथ पर चलना दुश्वार हो जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें