डीडीसी ने मंदिर पहुंच की पूजा अर्चना, विकास को लेकर ग्रामीणों से की चर्चा डीडीसी ने कहा: मंदिर तक सीढ़ी निर्माण को लेकर सरकार के पास भेजा गया है प्रस्ताव अभयपुर के पहाड़ी पर स्थित है बाबा अभयनाथ मंदिर पीरीबाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर के पहाड़ी पर स्थित बाबा अभयनाथ का वर्षों पुराना मंदिर लंबे समय से विकास की राह देख रहा है. मंदिर के विकास को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र तथा उप विकास आयुक्त सुमित कुमार को लिखित आवेदन देकर मंदिर तक जाने के लिए सीडी निर्माण तथा पानी की समुचित व्यवस्था करने का आग्रह किया था. ग्रामीणों के आग्रह पर गुरुवार को उप विकास आयुक्त सुमित कुमार अभयपुर पहुंचे. जहां से पहाड़ी की कठिन चढ़ाई चढ़कर बाबा अमरनाथ मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने 48 घंटे के रामधुनी कार्यक्रम भाग लिया साथ ही बाबा अभयनाथ के गर्भगृह में पूजा अर्चना कर मंदिर के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. मौके पर प्रखंड उपप्रमुख निलेश कुमार के द्वारा डीडीसी को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया. साथ ही निलेश ने बताया कि वर्षों से वे लोग बाबा अभयनाथ को पूजते आये हैं. प्रतिदिन बाबा अभयनाथ का पूजा करने एक ब्राह्मण कठिन चढ़ाई करते हैं. बाबा अभयनाथ के मंदिर का निर्माण डेढ़ सौ साल पूर्व स्व. पान देव सिंह के द्वारा करवाया गया था. वहीं डीडीसी ने सीडी निर्माण को लेकर जानकारी ली, साथ ही कहा कि अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर सरकार को पत्र लिखा गया है. उनका प्रयास रहेगा कि मंदिर का विकास हो. पहाड़ी पर चढ़ने के बाद डीडीसी प्रकृति का अनुपम दृश्य देखकर प्रफुल्लित हुए. मौके पर ग्रामीण बमबम मिश्र, पूर्व पंचायत समिति सदस्य शिवजी सिंह, पूर्व वार्ड सदस्य धीरज कुमार, निरंजन सिंह, कन्हैया कुमार, राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि आशा है कि डीडीसी के पहल पर मंदिर का विकास होगा.
संबंधित खबर
और खबरें