झूठे केस में फंसाने का आरोप, युवक ने एसपी से की कार्रवाई की मांग
जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के झपानी गांव निवासी अनिकेत कुमार उर्फ मनीष कुमार ने एक महिला नेत्री द्वारा लगातार दी जा रही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी मामले में एसपी को आवेदन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की
By DHIRAJ KUMAR | July 1, 2025 9:15 PM
लखीसराय.
जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के झपानी गांव निवासी अनिकेत कुमार उर्फ मनीष कुमार ने एक महिला नेत्री द्वारा लगातार दी जा रही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी मामले में एसपी को आवेदन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है. आवेदक ने कहा कि डीह झपानी की रहने की वाली एक महिला द्वारा कई निर्दोष युवकों पर छेड़छाड़ व दुष्कर्म जैसे कई झूठा केस दर्ज कराया जा रहा है तथा मामला दर्ज कराने के बाद केस उठाने के नाम पर मोटी रकम की मांग की जाती है. जिससे सभी लोग परेशान हैं. आवेदक ने कहा कि महिला पहले भी कई लोगों पर झूठे केस कर चुकी है, हाल ही में मेदनीचौकी थाना कांड संख्या 85/25 में गांव के ही मयंक पटेल पर झूठा केस दर्ज कराया था, जिसे एसडीपीओ की जांच में वह मामला असत्य पाया गया. अनिकेत ने कहा कि महिला गांव के पढ़ने-लिखने वाले युवाओं को झूठे मुकदमों में फंसा रही है, अब तक उसने लगभग एक दर्जन से अधिक युवाओं पर आधे दर्जन केस दर्ज करा चुकी है, सभी केस पुलिस जांच में फर्जी पाये गये. गांव के युवक उससे डरने लगे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक छह थानाध्यक्षों के कार्यकाल में सात केस दर्ज करवा चुकी है ओर सभी मामलों में छेड़छाड़ के आरोप फर्जी पाये गये, इसके बावजूद महिला कोर्ट में प्रोटेस्ट डालने की धमकी देती है. एक मामले में वह प्रोटेस्ट डालने में सफल भी रही है, इससे उसका मनोबल बढ़ गया है. आवेदक ने इस मामले में एसपी से तथाकथित महिला नेत्री पर उचित कार्रवाई करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .