
बड़हिया. नगर क्षेत्र में बीते शुक्रवार की रात एक बार फिर जगदंबा मंदिर पथ स्थित शनिदेव मंदिर के सामने शिवालय में चोरों ने दानपेटी तोड़कर करीब दस हजार की नकदी चोरी कर ली. हैरानी की बात यह है कि दो दिन पहले भी थाना के महज सौ मीटर दूरी स्थित हनुमान मंदिर से भी चोरी हुई थी. आस्था के इन केंद्रों पर हुई लगातार दो घटनाओं से श्रद्धालुओं में गहरा रोष है. लोगों का कहना है कि जब भगवान के घर भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी कैसे खुद को महफूज समझे. वहीं शुक्रवार की दोपहर ही बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रहे एक गल्ला कारोबारी के बाइक की डिक्की से अज्ञात चोरों ने तीन लाख रुपये उड़ा लिये. यह घटना बड़हिया बाजार में हुई. जहां आमतौर पर काफी भीड़ रहती है. लगातार हो रही इन वारदातों ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं. न तो हनुमान मंदिर चोरी मामले में कोई गिरफ्तारी हुई, और न ही कारोबारी से चोरी गये पैसों का अब तक कोई सुराग मिल सका है. बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने घटनाओं को लेकर कहा कि वे सभी घटनाओं को गंभीरता से ले रहे हैं. मंदिर चोरी के मामले में तकनीकी जांच के साथ-साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है. वहीं, कारोबारी से रुपये चोरी में भी सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात आमने आ चुकी है. चोरों का पहचान किया जा रहा है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है