जिले के नगर उंटारी अनुमंडलीय न्यायालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर न्यायिक दंडाधिकारियों के स्थानांतरण एवं नये पदस्थापित अधिकारियों का स्वागत किया गया. स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों में मुंसिफ सिविल जज (जूनियर डिविजन) के पद पर कार्यरत साकिया कौसर और सिविल जज (सीनियर डिविजन) के पद पर आसीन रहे शरद निशिकांत कुजूर शामिल हैं. विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता गौतम कृष्ण सिन्हा उर्फ बुल्लू बाबू ने किया. इस आयोजन में न्यायिक व्यवस्था से जुड़े सभी लोग उपस्थित थे. उपरोक्त दोनों अधिकारियों के कार्यकाल को अधिवक्ता समुदाय ने न सिर्फ सराहा, बल्कि उनके योगदान को सदैव याद रखने की बात भी कही. विदाई के इस अवसर पर अधिवक्ताओं द्वारा दोनों अधिकारियों को अंग वस्त्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. यह सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि उनके कार्य और व्यवहार के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता का प्रतीक था. कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ युवा व महिला अधिवक्ता भी उपस्थित थे.
अपने दायित्वों को निष्ठा से निभाने की अपील : कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता गौतम कृष्ण सिन्हा उर्फ बुल्लू बाबू ने कहा कि न्याय और वकीलों का रिश्ता गाड़ी के दो पहियों की तरह है. यदि एक भी असंतुलित हो, तो न्याय की गाड़ी रुक जाती है. लेकिन जब ये दोनों संतुलन में हों, तो समाज को न्याय मिलना निश्चित है. उन्होंने स्थानांतरित अधिकारियों को उनके सफल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और नये अधिकारियों से न्याय के प्रति अपने दायित्वों को निष्ठा से निभाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है