सुनील कुमार, कजरा (लखीसराय)
जिला के प्रमुख खोज स्थल :
लाली पहाड़ी :
इनमें प्रमुख हैं : प्राचीन ईंटों से बने कई सारी संरचनाएं, बौद्ध भिक्षुओं के रहन-सहन के अवशेष, विभिन्न प्रकार की मूर्तियां और धार्मिक प्रतीक चिन्ह, उपयोग में लायी गयी मिट्टी के बर्तन और औजार
उरैन पहाड़ी :
– पहाड़ी के पत्थरों पर कई जगह ब्राह्मी लिपि में लिखे शिलालेख, बौद्धकालीन शैली की शिल्पकला, बौद्ध धर्म से संबंधित वस्तुएं जैसे स्तूप अवशेष, प्रार्थना कक्ष का स्थल, विभिन्न प्रकार की मूर्तियां और धार्मिक प्रतीक चिन्ह, उपयोग में लायी गयी मिट्टी के बर्तन और औजार, बौद्ध भिक्षुओं के रहन-सहन के अवशेष मिले हैं.
संग्रहालय में अवशेष :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है