गांव में बड़े सामुदायिक भवन हो, ताकि न जाना पड़े शहर

महिला संवाद कार्यक्रम अपने आयोजन का 50 दिन पूरे कर चुका है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 2, 2025 6:52 PM
feature

जिले भर में विभिन्न जगहों पर आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के 50 दिन पूरे

स्कूल में स्मार्ट क्लास और संस्कृत समेत अन्य विषयों के शिक्षकों हो

लखीसराय.

महिला संवाद कार्यक्रम अपने आयोजन का 50 दिन पूरे कर चुका है. इन 50 दिनों में ग्रामीण महिलाओं की गांव के विकास, बच्चों की शिक्षा एवं उनके अधिकार तथा महिलाओं के अधिकारों के प्रति एकजुटता, सामाजिक कुरीतिओं के उन्मूलन, ऋण की राशि का सही सदुपयोग व जीविका समूह से जुड़कर जीवन में बदलाव एवं खुशहाली आदि पर चर्चा एवं संकल्प ले रही हैं. साथ ही उपस्थित और आमंत्रित महिलाओं की सभी इच्छाओं व आकांक्षाओं की सूची तैयार की गयी है. सोमवार को लखीसराय जिला अंतर्गत बड़हिया, पिपरिया और सूर्यगढ़ा प्रखंड में महिला संवाद कर्यक्रम का आयोजन जारी रहा. सूर्यगढ़ा प्रखंड में अमृत जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा मोहम्मदपुर गांव में, गायत्री ग्राम संगठन द्वारा अरमा गांव में, शिवानी ग्राम संगठन द्वारा बरियारपुर गांव में, लक्ष्मी बाई ग्राम संगठन द्वारा बुधौली बनकर गांव में, मेरी आंगन ग्राम संगठन द्वारा लोसघानी गांव में, पायल ग्राम संगठन द्वारा टोरलपुर गांव में, बड़हिया में सरस्वती ग्राम संगठन दवारा गिरिधरपुर गांव में एवं सृष्टि ग्राम संगठन दवारा अंजनी घाट गांव में तथा पिपरिया प्रखंड में सूरज जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा ओलिपुर गांव एवं अभिलाषा उत्थान जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सूर्यगढ़ा के मोहम्मदपुर गांव में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं ने गांव में चापाकलों की संख्या बढ़ाने की मांग की है. पिपरिया के दियारा गांव में लक्ष्मी जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में अनीता देवी ने कम दाम पर सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने की मांग की है. उपस्थित सभी महिलाओं एवं छात्राओं ने अनीता देवी की मांग का समर्थन किया है. बड़हिया के गिरिधरपुर गांव में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने सामूहिक तौर पर सामुदायिक भवन को बड़ा आकार देने की मांग की है. ताकि शादी ब्याह और अन्य बड़े कार्यक्रम आयोजत हो सके. अभी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उन्हें शहर जाना पड़ता है. जो काफी महंगा पड़ता है. लिहाजा एक पंचायत में एक सामुदायिक भवन को बड़े कार्यक्रम स्थल के तौर पर विकसित करने की मांग की गयी है. पिपरिया के वलीपुर में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में छात्र सोनाली ने स्कूल में स्मार्ट क्लास और संस्कृत समेत अन्य विषयों के शिक्षकों की मांग की है. इसी तरह से महिलाएं अपनी मांगों को रख रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version