सूर्यगढ़ा. लक्ष्मीपुर गांव में 3-4 मई की मध्य रात्रि में अपने घर से थोड़ी दूर गोशाला में सो रहे 70 वर्षीय पशुपालक सुरो यादव उर्फ सुरेश यादव की पशु बांधने वाले खूंटे से पीटकर हत्या कर दी गयी थी. घटना में कुल आठ लोगों की संलिप्तता बतायी गयी, जिसमें तीन अज्ञात के अलावा पांच लोगों को नामजद किया गया. घटना में फरार चल रहे नामजद पांच अभियुक्तों के घर सोमवार को पुलिस द्वारा इश्तिहार चिपकाये गया. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि इश्तिहार चिपकाये जाने के 24 घंटे के अंदर नामजद तीन अभियुक्तों ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया है. कांड संख्या 135/25 के नामजद अभियुक्त वकील यादव, चंदन यादव व नंदन यादव न्यायालय ने में आत्मसमर्पण किया गया है. मृतक के पुत्र मनोज यादव द्वारा मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले नंदन यादव, वकील यादव, अभी कुमार, चंदन यादव व राजाराम यादव के पुत्र बिटू कुमार नामजद है. इनमें से अभी कुमार व बिट्टू कुमार फरार चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें