बालू ट्रैक्टर की चपेट आने से दो की मौत मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज

मृतक दयाल महतो के बेटे राजेश कुमार के द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसमें ट्रैक्टर चालक सह सैठना निवासी सकलदेव रजक के पुत्र रौशन कुमार नामजद करते हुए ट्रैक्टर मालिक पर मामला दर्ज कराया है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 12, 2025 7:11 PM
feature

बुधवार को घटना के बाद हंगामा के दौरान तीन पुलिसकर्मी हुए थे घायल एक वीडियो बना रहा युवक के साथ भी हुई थी मारपीट हलसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनगर गांव में बुधवार को बालू ट्रैक्टर के द्वारा टोटो में धक्का मारते हुए भाग रहा था तभी मोहद्दीनगर गांव स्थित हनुमान मंदिर में समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चपेट में आने से दोनों सहोदर भाई गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. मृतकों में मोहद्दीनगर गांव निवासी दरोगी महतो के 60 वर्षीय पुत्र सरयुग महतो एवं 55 वर्षीय पुत्र दयाल महतो थे. मामले को लेकर मृतक दयाल महतो के बेटे राजेश कुमार के द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसमें ट्रैक्टर चालक सह सैठना निवासी सकलदेव रजक के पुत्र रौशन कुमार नामजद करते हुए ट्रैक्टर मालिक पर मामला दर्ज कराया है. वहीं घटना स्थल पर एक युवक के द्वारा घटना स्थल पर विडियो बनाया जा रहा था. तभी उग्र ग्रामीणों ने विडियो बना रहे युवक को भी गंभीर रूप मारपीट करने लगा. जिसे लेकर घायल युवक नोनफर मुसहरी निवासी गांगु मांझी के पुत्र छोटू कुमार के द्वारा भी थाना में आवेदन देकर दस लोगों को नामजद करने के साथ ही अज्ञात लोगों के पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार वालों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया गया है. जिसके उपरांत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. वहीं वीडियो बना रहे युवक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर लिखित आवेदन दिया गया. जिसे लेकर भी प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. वहीं घटनास्थल पर उग्र ग्रामीणों के द्वारा पथराव करने के दौरान उनके साथ ही दो और पुलिसकर्मी घायल हुए थे. जिसे लेकर पथराव करने वालों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस प्रकार तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान ट्रैक्टर चालक घायल हो गया था, जिसका पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version