उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर तीन शराब तस्कर व दो शराबी को गिरफ्तार किया है
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 6, 2025 6:16 PM
लखीसराय.
उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर तीन शराब तस्कर व दो शराबी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से उत्पाद पुलिस ने 15 लीटर 750 एमएल विदेशी शराब बरामद की है. उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में जिले के कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 निवासी राजेंद्र साव के पुत्र नीतीश कुमार को रॉयल स्टेग कंपनी के 375 एमएल की 12 बोतल, मानिकपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर वार्ड नंबर तीन निवासी रविंद्र महतो के पुत्र रिशु कुमार को उसी कंपनी की 750 एमएल की सात बोतल तथा मुंगेर जिला के सफियावाद थाना क्षेत्र के आदमपुर वार्ड नंबर चार निवासी ललन कुमार यादव के पुत्र शिवम कुमार को उसी कंपनी की 750 एमएल की आठ बोतल शराब सहित कुल 15 लीटर 750 एमएल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं लखीसराय थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड स्थित साईं मंदिर के पास से शहर के वार्ड नंबर छह धर्मरायचक निवासी स्व. किशुन राम के पुत्र पैरू राम तथा वार्ड नंबर 11 मारवाड़ी मोहल्ला निवासी स्व. अमरनाथ शर्मा के पुत्र अभिषेक शर्मा को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .