लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लोकल व विदेशी शराब बरामद की है. उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर में छापेमारी के दौरान मोहनपुर के वार्ड नंबर 13 निवासी संजय सहनी को 12.5 लीटर व सुरेश सहनी के पुत्र श्रवण कुमार को 15 लीटर लोकल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चंदनपुरा में छापेमारी कर उसी गांव के वार्ड नंबर पांच निवासी सिद्धु कुमार को छह लीटर लोकल व 1.08 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. विदेशी शराब में ऑफिसर चॉइस कंपनी के 180 एमएल की छह पीस शराब की बोतल शामिल है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें