अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास करता है खेल

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की बहुप्रतीक्षित मशाल यात्रा आज लखीसराय के खेल भवन पहुंची.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 30, 2025 8:03 PM
an image

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मशाल यात्रा पहुंची लखीसराय

खेल भवन में डीडीसी व खेल पदाधिकारी सहित अन्य ने किया स्वागत

लखीसराय. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की बहुप्रतीक्षित मशाल यात्रा आज लखीसराय के खेल भवन पहुंची. जहां जिले के अधिकारियों की उपस्थिति में सैकड़ों बच्चों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति रुचि और जागरूकता को बढ़ाना है. इस अवसर पर जिले के उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सुश्री नैंसी मुर्मू, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार एवं जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन उपस्थित रहे. उन्होंने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का साधन है, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का भी विकास करता है. बच्चों को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की संकल्पना, उसके इतिहास और इस वर्ष के आयोजन की प्रमुख विशेषताओं की जानकारी दी गयी. उन्हें बताया गया कि यह राष्ट्रव्यापी आयोजन देश के उभरते खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करेगा, जहां वे राष्ट्रीय पहचान बना सकते हैं. साथ ही उन्हें बिहार में पहली बार इस आयोजन के महत्व और इससे मिलने वाले अवसरों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया. इस जानकारीपूर्ण सत्र के बाद बच्चों के मनोरंजन और प्रोत्साहन के लिए एक फ्रेंडली ताइक्वांडो डेमोंस्ट्रेशन भी आयोजित किया गया. इस प्रदर्शन ने कार्यक्रम को और भी रोमांचक बना दिया और बच्चों में आत्मरक्षा तथा मार्शल आर्ट्स के प्रति रुचि जगायी. प्रदर्शन में शामिल युवा खिलाड़ियों ने विभिन्न ताइक्वांडो तकनीकों का प्रदर्शन कर दर्शकों से सराहना प्राप्त की. बच्चों को आयोजन की स्मृति के रूप में स्मृति चिह्न भी प्रदान किये गये, जिससे उनके चेहरे पर विशेष आनंद देखा गया. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन पहली बार बिहार में 4 से 15 मई तक किया जा रहा है. उद्घाटन समारोह 4 मई को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मशाल प्रज्वलित कर किया जायेगा. प्रतियोगिताएं पटना, गया, नालंदा, भागलपुर और बेगूसराय में आयोजित की जायेगी. इस बार 28 खेल विधाओं में 8,500 से अधिक युवा खिलाड़ी भाग लेंगे. इसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग, मल्लखंभ, ताइक्वांडो, और सेपक टकरा जैसे खेल शामिल हैं.आयोजन में लगभग 1500 तकनीकी पदाधिकारी भी शामिल होंगे. मशाल यात्रा 15 अप्रैल को प्रारंभ हुई है और 2 मई तक बिहार के सभी 38 जिलों में पहुंचेगी. इस आयोजन का शुभंकर ””गजसिंह”” हाथी और सिंह के गुणों का प्रतीक है, जो राज्य की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को भी दर्शाता है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का यह संस्करण बिहार के खेल क्षेत्र में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा. यह आयोजन न केवल राज्य के खिलाड़ियों के लिए अवसर का द्वार खोलेगा बल्कि बिहार को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर एक सशक्त पहचान देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version