पुलिस के भय से भाग रहे बालू लोड ट्रैक्टर चालक की दुर्घटना में मौत

लिस के भय से किऊल रोड में भाग रहे बालू लोड ट्रैक्टर चालक की मौत ट्रैक्टर पलटने से दबकर हो गयी. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक किऊल रोड के एक बालू घाट पर ट्रैक्टर में बालू लोड कर रहा था. पुलिस जब बालू घाट पर पहुंची तो वह ट्रैक्टर लेकर भागने लगा.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 29, 2025 6:37 PM
an image

विरोध में एनएच 80 सूर्यगढ़ा रोड के गढ़ी बिशनपुर चौक पर किया सड़क जाम पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया विरोध मृतक सूर्यगढ़ा के नवाबगंज का था निवासी प्रतिनिधि, लखीसराय. पुलिस के भय से किऊल रोड में भाग रहे बालू लोड ट्रैक्टर चालक की मौत ट्रैक्टर पलटने से दबकर हो गयी. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक किऊल रोड के एक बालू घाट पर ट्रैक्टर में बालू लोड कर रहा था. पुलिस जब बालू घाट पर पहुंची तो वह ट्रैक्टर लेकर भागने लगा. जब वह ट्रैक्टर बालू घाट से निकल रहा था कि अचानक वह पुलिस के भय से ट्रैक्टर से कूद पड़ा. जिससे कि चालक ट्रैक्टर के नीचे आ गया एवं चालक की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना मंगलवार की सुबह की है. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एनएच 80 को लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा के बीच गढ़ी बिशनपुर चौक पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. जिससे कि वाहनों की कतार लग गयी. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह को किऊल रोड स्थित एक बालू घाट पर सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नवाबगंज निवासी भरत यादव के पुत्र सिंटू कुमार अपने ट्रैक्टर पर अवैध बालू लोड कर रहा था कि किऊल थाना की पुलिस वहां आ पहुंची. ट्रैक्टर चालक पुलिस के भय से ट्रैक्टर लेकर भागने लगा. पुलिस ने जब उसे चेतावनी दी तो वह चलती ट्रैक्टर से कूद पड़ा. जिससे कि वह चलती ट्रैक्टर के नीचे आ गया एवं उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, हालांकि उसे जिंदा समझकर किऊल थाना की पुलिस उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी. जहां चिकित्सा ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिर भी संतुष्टि के लिए विद्यापीठ चौक स्थित एक निजी क्लीनिक ले जाया गया, वहां भी चिकित्सक ने उसे मृत बताया. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सिंटू की मौत की खबर उसके परिजन को दी गयी. परिजन निजी क्लीनिक से सिंटू का शव को लेकर गढ़ी चौक पहुंचे एवं घटना से आक्रोशित नवाबगंज गांव के लोगों ने चौक पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. मंगलवार की सुबह 8 बजे से लेकर 11:30 बजे तक सड़क को जाम रखा. इस बीच टाउन थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो लोग पुलिस का विरोध करते हुए लौट जाने की मांग करने लगे एवं कहा कि जब तक डीएम एवं एसपी यहां पर नहीं आते हैं तब तक वे सब सड़क को जाम ही रखेंगे. परिजन पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस सिंटू के साथ मारपीट किया. जिसके कारण ही उसकी मौत हुई है. सड़क को तीन घंटे से अधिक समय तक जाम रखा गया. जिससे कि वाहनों की कतार लग गयी. जाम स्थल पर टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी, राजद के जिलाध्यक्ष कालीचरण दास पहुंचे तथा लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस संबंध में किऊल थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया को मृतक के परिजन पुलिस पर झूठा आरोप लगा रहे हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो एक आदमी को बेहोश पाया. खेत में काम कर रहे लोगों से जब पूछताछ की गयी वह भी कारण नहीं बता पाया. पुलिस ने उसे बाइक पर लादकर सदर अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय लोगों ने उसे विद्यापीठ चौक स्थित एक निजी हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहा. जिस पर पुलिस ने निजी हॉस्पिटल भी पहुंचा दिया. इधर, टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि जाम को लेकर अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version