अरमा गांव में ट्रैक्टर पलटा, चालक सहित दो लोग जख्मी

प्रखंड के कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव में एक ट्रैक्टर असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गया. इससे चालक सहित दो लोग जख्मी हो गये

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 5, 2025 6:54 PM
an image

सूर्यगढ़ा.

प्रखंड के कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव में एक ट्रैक्टर असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गया. इससे चालक सहित दो लोग जख्मी हो गये. घायलों की पहचान बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा चेतन टोला गांव के रहने वाले बुलेटिन दास का 32 वर्षीय पुत्र मजदूर अवधेश दास एवं खुटहा गांव के रहने वाले उपेंद्र सिंह का 24 वर्षीय पुत्र ट्रैक्टर चालक गोविंद कुमार के रूप में है. घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की है. घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया. जहां से दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया. घायल के परिजनों ने बताया कि वे दोनों घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय ले जा रहे हैं. घटना के प्रत्यक्षदर्शी घायल के रिश्ते के भाई चेतन टोला गांव के रहने वाले राम बहादुर दास के पुत्र सुभाष कुमार दास ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई वह घटनास्थल के समीप ही थोड़ी दूर पर थे. पइन की उबड़-खाबड़ रास्ते में ट्रैक्टर असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गया. सुभाष ने बताया कि वे लोग पइन में मजदूरी करते हैं. चालक के साथ मजदूर खुटहा गांव से मजदूरी करने अरमा गांव आया था. तभी हादसे का शिकार हो गया. चिकित्सक ने बताया कि दोनों घायलों को गंभीर चोट आयी है. उनकी स्थिति नाजुक है. उन्हें बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है. इधर, कजरा थानाध्यक्ष राजवर्धन प्रसाद ने घटना की जानकारी से अनभिज्ञता जतायी है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version