By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 11, 2025 6:56 PM
लखीसराय.
स्थानीय विवेकानंद एंग्लो वैदिक विद्यालय सलौनाचक रोड में जिला लगोरी संघ लखीसराय के तत्वाधान में रेफरी प्रशिक्षण शिविर का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह मणिकांत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में बालिका विद्यापीठ स्कूल के पूर्व प्राचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जनार्दन सिंह, विशिष्ट अतिथि डायट के खेल शिक्षक विश्वजीत कुमार, राज्य सचिव रंधीर कुमार, संरक्षक लगोरी संघ प्रोफेसर मनोरंजन कुमार एवं जिला माध्यमिक शिक्षक संघ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती एवं सचिव लागोरी संघ ज्वाला जी आदि ने मिलकर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर उद्घाटनकर्ता श्री सिंह ने अपने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बालिका विद्यापीठ में भी पारंपरिक खेलों का कार्यक्रम होता है. वे लागोरी अर्थात पिट्टो खेल से काफी प्रभावित हैं. इसलिए आज बहुत खुशी हो रही है कि पूरे राज्य के विभिन्न जिलों से प्रशिक्षण लेने के लिए रेफरी लोग आये हुए हैं. जनार्दन प्रसाद सिंह, प्रो. मनोरंजन कुमार, अरविंद कुमार भारती आदि ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी एवं प्रमाण पत्र वितरण किया. विद्यालय के निदेशक मणिकांत सिंह ने इस खेल के आयोजनकर्ता को धन्यवाद किया. प्रो. मनोरंजन कुमार ने लगोरी खेल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. रंधीर कुमार ने बताया कि यह खेल 18 देशों में और भारत के लगभग 25 राज्यों में संचालित होता है. इस खेल में बिहार पिछले साल दूसरा स्थान प्राप्त किया था. श्री भारती ने कहा कि इस खेल में ईमानदारी पूर्वक काम करना होगा. खेल को अच्छी तरह से समझ कर बारीकी के साथ निर्णय करने में महारत हासिल करें ताकि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेफरी भी भविष्य में बन सके. यह पारंपरिक खेल है, इस खेल में कुछ भी लागत नहीं लगता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .