डायट में चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

विद्याीय चौक स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में भावनात्मक कल्याण व किशोर स्वास्थ्य विषय पर चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हो गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 1, 2025 6:30 PM
an image

लखीसराय. विद्याीय चौक स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में भावनात्मक कल्याण व किशोर स्वास्थ्य विषय पर चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हो गया. शिविर में शिक्षक-शिक्षिकाओं को मानसिक स्वास्थ्य व चारित्रिक विकास का प्रशिक्षण डायट व वर्ल्डबिइंग इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में इनलाइट कार्यक्रम के अंतर्गत दिया गया. कार्यक्रम 29 जुलाई से चल रहा था. प्रशिक्षण में लखीसराय जिले के 10 प्रायोगिक मध्य विद्यालयों से चयनित 2-2 शिक्षक-शिक्षिकाओं (कुल 20 प्रतिभागी) ने सहभागिता की. इसका उद्देश्य किशोर छात्रों में भावनात्मक जागरूकता, मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना व शिक्षक समुदाय को आवश्यक भावनात्मक समर्थन कौशलों से सुसज्जित करना था. प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों का संचालन डायट लखीसराय की प्राचार्या वंदना कुमारी, डाइट के अनुभवी व्याख्याताओं तथा वर्ल्डबिइंग इंडिया फाउंडेशन के प्रशिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. शिविर में चारित्रिक गुणों की पहचान, भावनाओं की समझ, भावनात्मक प्रबंधन, समस्या समाधान, सुनने के कौशल, लक्ष्य निर्धारण, सामाजिक कौशल, लिंग-संवेदनशीलता और किशोर स्वास्थ्य जैसे विषयों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया. प्राचार्या ने बताया कि इस प्रकार का प्रशिक्षण शिक्षकों को किशोरों की संवेदनशील आवश्यकताओं को समझने में सक्षम बनाता है, जिससे न केवल विद्यार्थियों का भावनात्मक वातावरण सुदृढ़ होता है, बल्कि उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों में भी सकारात्मक परिवर्तन देखा जा सकता है. प्रशिक्षण के समापन अवसर पर वर्ल्डबिइंग इंडिया फाउंडेशन की ओर से निवेदिता, तारकेश्वर नाथ शर्मा और काजल तथा डाइट की ओर से व्याख्याता सुषमा कुमारी, स्मृति एवं अन्य सदस्यों ने सत्र संचालन एवं क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान किया. कार्यक्रम के माध्यम से यह आशा की जा रही है कि प्रशिक्षित शिक्षक अपने विद्यालयों में भावनात्मक रूप से सहयोगी वातावरण का निर्माण करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version