पंडित नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस जनों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री व भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि पर बड़हिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 27, 2025 7:25 PM
an image

बड़हिया

. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री व भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि पर बड़हिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ज्ञान गौरव सिंह ने की. अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू न केवल भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे, बल्कि वे आधुनिक भारत के शिल्पकार भी थे. उन्होंने देश की आर्थिक, वैज्ञानिक और सामाजिक आधारशिला को मजबूत करने का कार्य किया. आईआईटी, आईआईएम, एम्स, डीआरडीओ जैसे संस्थानों की स्थापना, पंचवर्षीय योजनाएं और अंतरिक्ष तथा परमाणु अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में भारत की भागीदारी उनके दूरदर्शी नेतृत्व की देन है. उन्होंने कहा कि नेहरू जी का सपना एक सशक्त, समावेशी और धर्मनिरपेक्ष भारत का था. सामाजिक न्याय, आधुनिकता, शिक्षा, संविधान और लोकतंत्र की नींव रखने में उनका योगदान अविस्मरणीय है. आज भी उनकी नीतियां और विचार देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. कार्यक्रम के दौरान पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर चुनचुन सिंह, संजय कुमार सिंह, सचिदानंद सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजकुमार बड़ैय, उमाशंकर प्रसाद सिंह सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version