सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने बुधवार एवं गुरुवार के बीच रात में सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में जकड़पुरा एवं नंदपुर गांव में छापेमारी कर तीन एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया है. जिसे गुरुवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने नंदपुर गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले नागा सिंह उर्फ नागेश्वर सिंह के पुत्र एनबीडब्ल्यू वारंटी नीरज सिंह उर्फ निरोज सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 317/06 मामले में उसके खिलाफ न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है. इधर, पुलिस ने जकड़पुरा गांव में इसी गांव के रहने वाले एकराम कुमार के दो पुत्रों सुबोध कुमार एवं विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक वर्ष 2015 के सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 152/15 मामले में दोनों भाई के खिलाफ वारंट जारी किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें