40 किलो आपत्तिजनक पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार

जिले के तेतरहाट थाना पुलिस ने आपत्तिजनक पदार्थ के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है

By DHIRAJ KUMAR | July 25, 2025 9:05 PM
an image

लखीसराय.

जिले के तेतरहाट थाना पुलिस ने आपत्तिजनक पदार्थ के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. सतसंडा निवासी निवासी विजय यादव ने थाना में आवेदन देकर कहा कि वे जब तेतरहाट बाजार पहुंचे तो वहां बाइक लगाकर एक युवक खड़ा था, उसके निकट जाने पर उसके पास एक डिब्बे से दुर्गंध आयी, इसके बाद जब युवक से पूछताछ की तो वह भागने लगा, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया तथा वह छोड़कर भागे डिब्बे की जांच जांच करने पर उससे आपत्तिजनक पदार्थ बरामद हुआ. लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद उसके साथ एक अन्य युवक थाना पहुंचकर सभी लोगों को देख लेने की धमकी दी तथा उसे छोड़ने की बात कही. जिसपर स्थानीय लोगों ने उसे भी पकड़कर थाना के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने बताया कि सूचना पर उनके द्वारा एफएसएल व बेटनरी टीम को बुलाकर जांच करायी गयी. पुष्टि होने पर आरोपी बाइक सवार युवक जमुई जिला के अमरथ निवासी मोहम्मद चुन्नू अंसारी के पुत्र रोहित अंसारी व चानन थाना क्षेत्र के मलिया निवासी मो इसलाम के पुत्र मो इब्रारल को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त आपत्तिजनक पदार्थ का वजन करीब 40 किलो है. दोनों अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है. वहीं इसकी सूचना मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार बजरंग दल के सोनू पटेल व विहिप के कार्यकर्ता थाना पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version