वाहन की टक्कर में दो बच्चे घायल

वाहन की टक्कर में दो बच्चे घायल

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 8, 2025 11:30 PM
feature

बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो नाबालिग बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल बच्चों की पहचान प्रतापपुर निवासी विनय कुमार सिंह के पुत्र उज्जवल कुमार (उम्र 13 वर्ष) व दिलीप सिंह के पुत्र आयुष कुमार (उम्र 15 वर्ष) के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बच्चे गांव के ही एक दुकान से सामान खरीदकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर काफी संख्या में भैंसें बड़हिया से लखीसराय की ओर जा रही थीं. इस दौरान लखीसराय से बड़हिया की ओर तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने भैंसों से टकराने से बचने के प्रयास में दोनों बच्चों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए लखीसराय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद आयुष कुमार की स्थिति सामान्य होने पर उसे घर भेज दिया गया, जबकि उज्जवल कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. यह घटना प्रतापपुर के धोबी टोला के समीप एनएच पर घटित हुई. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है और उन्होंने सड़क पर मवेशियों की आवाजाही को नियंत्रित करने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version