दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये
By DHIRAJ KUMAR | July 15, 2025 11:15 PM
बड़हिया.
दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मंगलवार को पहली घटना टाल क्षेत्र के दरौक मोड़ के समीप हिरदनबीघा गांव निवासी रामविलास पासवान का 18 वर्षीय पुत्र चीकू कुमार के साथ उस समय घटी जब वह बरबीघा से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान दरौक मोड़ के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उसकी टक्कर हो गयी. दुर्घटना में वह बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल बड़हिया लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया. इस हादसे में चीकू का दाहिना पैर टूट गया है. वहीं दूसरी घटना नगर परिषद क्षेत्र के इंदुपुर वार्ड संख्या 23 निवासी 66 वर्षीय अजीत सिंह के साथ हुई. वे श्रीकृष्णा चौक स्थित आदर्श विद्यालय के पास सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी. हादसे में वे नीचे गिर पड़े और उनके पैर में गंभीर चोट आयी. चिकित्सकों द्वारा उनके पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि की गयी है और विशेष इलाज की सलाह दी गयी है. दोनों ही घटनाओं के बाद क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी है. लोगों का कहना है कि बढ़ते वाहनों की गति और लापरवाही के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिस पर प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .