लखीसराय. उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई के दौरान जहां देसी व विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, वहीं सात शराबियों को भी पकड़ा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के तीनमुहानी मोड़ से पांच लीटर 580 एमएल विदेशी शराब व एक बाइक के साथ शराब तस्कर सह सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के ही माणिकपुर निवासी अरविंद मोदी के पुत्र पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बरामद शराब में ऑफिसर च्वाइस कंपनी के 180 एमएल की 31 पीस शराब बरामद की गयी है. वहीं कवैया थाना क्षेत्र के जयनगर लाली पहाड़ी से शराब तस्कर सह जयनगर लाली पहाड़ी वार्ड नंबर 33 निवासी मुकेश मांझी के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ सूरज को साढ़े सात लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही जयनगर लाली पहाड़ी से ही वार्ड नंबर 33 निवासी खेदो मांझी के पुत्र महेंद्र मांझी, रामदर मांझी के पुत्र मनोज कुमार, मुन्नीलाल मांझी के पुत्र शत्रुधन मांझी, कारू मांझी के पुत्र सोनू कुमार एवं नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत नरेजपुर निवासी जुगेश्वर मांझी के पुत्र परदेसी मांझी को शराब के नशे में पकड़ा गया है. जबकि किऊल थाना क्षेत्र के खगौर से उसी गांव के वार्ड नंबर दो निवासी केदार मंडल के पुत्र रंजीत कुमार एवं योगेंद्र कुमार को भी शराब के नशे में पकड़ा गया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें