हलसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत नोमा गांव के बहियार में बुधवार की सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें प्रथम पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान नोमा निवासी स्व. दशरथ सिंह के 52 वर्षीय पुत्र राम रतन सिंह एवं रामरतन सिंह के 25 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में घायल राम रतन सिंह ने बताया कि उनके खेत से कनैसी गांव के कुछ लोगों के द्वारा सब्जी तोड़ लिया गया था. जिसको लेकर कहासुनी के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. वहीं मारपीट के दौरान प्रथम पक्ष से पिता-पुत्र धायल हो गये. पिता-पुत्र के घायल होने उपरांत दूसरे पक्षों के द्वारा घायल गुड्डू कुमार के गले से सोने के चेन की भी छिनतई कर लिया गया और जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि प्रथम पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन के उपरांत प्राथमिकी दर्ज की कर ली गयी है. नामजद अभियुक्त के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें