सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाना की पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर वलीपुर गांव में वाहन चेकिंग के क्रम में 375 मिली लीटर का एक बोतल विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसे शनिवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. पिपरिया थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने बड़हिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के रहने वाले स्व. भागीरथ पासवान के पुत्र उदय कुमार को एवं इसी गांव के रहने वाले दशरथ पासवान के पुत्र राजा कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इसके पहले पुलिस ने पछियारी दियारा से 10 लीटर महुआ शराब जब्त किया. जहां शराब तस्कर फरार होने में कामयाब रहा.
संबंधित खबर
और खबरें