सूर्यगढ़ा. पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा में कुछ लोगों ने पूर्व के विवाद के कारण दो सहोदर भाइयों को लाठी, डंडा, चाकू आदि से प्रहार कर जख्मी कर दिया. घटना बुधवार रात 10 बजे की बतायी जा रही है. मारपीट में पुराने बाजार सूर्यगढ़ा निवासी मो. असगर के दो पुत्रों मो. अशरफ एवं मो. समद जख्मी हो गये. घायल भाइयों का इलाज सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. मामले को लेकर मो. समद द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में गुरुवार को कांड संख्या 183/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा निवासी मो. आदिल के पुत्र मो. छोटू उर्फ मिरगी, मो. छोटू के तीन पुत्रों शाहरुख, आकाश व मो. हसन, मो. तनिक मियां के पुत्र मो. जिब्राइल, बाढ़ो पमरिया के पुत्र मो. शमीम, मकसूद पमरिया के पुत्र मो. रिजवान पर कुछ अन्य लोगों के सहयोग से लाठी डंडा एवं चाकू आदि से लैश होकर मारपीट करने तथा जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. शिकायतकर्ता के मुताबिक पूर्व में भी मारपीट की गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें