पत्थर लदे दो ट्रैक्टरों को किया जब्त, मजदूर गिरफ्तार

थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध रूप से पत्थर की बिक्री के साथ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठता रहा है.

By MD. TAZIM | March 11, 2025 7:30 PM
an image

पीरीबाजार. थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध रूप से पत्थर की बिक्री के साथ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठता रहा है. जिसे लेकर लगातार अखबारों में भी खबर प्रकाशित होती रही है. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया एवं सोमवार की देर रात्रि थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध रूप से पत्थर लदे दो ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ ही मौके से एक मजदूर को भी गिरफ्तार किया है. जबकि दो अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसआई दीपक कुमार अन्य पुलिस बल के सहयोग से महेशपुर पंचायत के गाड़ी बिशनपुर गायत्री मंदिर के पास से पत्थर लोड ट्रैक्टर को जब्त करने में सफल रहा. हालांकि ट्रैक्टर का चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. जबकि एक मजदूर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार मजदूर भागने के दौरान गिरकर चोटिल हो गया है. जब्त दोनों ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट के हैं. पुलिस ट्रैक्टर के बारे जानकारी जुटाने के साथ ही मामले की छानबीन में जुट गयी है. छानबीन एवं गिरफ्तार मजदूर से किये गये पूछताछ के आधार पर मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के महनपुर निवासी मणिलाल यादव के पुत्र प्रमोद यादव, कटहरा निवासी राजेंद्र यादव का पुत्र साधु यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं पत्थर माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई देख पत्थर माफिया सचेत हो गये हैं. वहीं गिरफ्तार युवक की पहचान कटहरा निवासी सुबोध यादव के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version