शराब के साथ दो महिला तस्कर व एक पियक्कड़ गिरफ्तार

नीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की रात अलग-अलग जगह छापेमारी कर दो महिला तस्कर व एक पियक्कड़ को शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया

By DHIRAJ KUMAR | July 18, 2025 8:57 PM
an image

रामगढ़ चौक.

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की रात अलग-अलग जगह छापेमारी कर दो महिला तस्कर व एक पियक्कड़ को शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि एसआई मनन कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ बिहटा गांव निवासी नगीना चौधरी की पत्नी गौरी देवी के घर पर छापेमारी कर तीन लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं सूचना पर शिवनगर गांव निवासी बिरजू चौधरी की पत्नी बबीता देवी के घर पर छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब के साथ घर से गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि दोनों महिला तस्कर के घर से 13 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. वहीं कठौतिया गांव के एक अर्द्धनिर्मित मकान छापेमारी कर एक लीटर देसी शराब के साथ पियक्कड़ को पकड़ा गया. गिरफ्तार पुलिस ने पियक्कड़ को मेडिकल जांच करवाया गया. मेडिकल जांच में चिकित्सक ने शराब पीने की पुष्टि किया. पियक्कड़ की पहचान रामगढ़ गांव निवासी स्व गिरिजा सिंह के पुत्र विनय सिंह के रूप में है.

हत्यारोपित को पटना से किया गिरफ्तार

रामगढ़ चौक

. जिले के तेतरहाट थाना कांड संख्या 21/25 धारा 103 बीएनएस धारा हत्यारोपी कृपाल रजक के पुत्र अर्जुन रजक को पटना से गिरफ्तार किया गया. तेतरहाट थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक रश्मि रथी द्वारा गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त अजजनी बड़ी बाग थाना बटियागढ़ जिला दमोह मध्य प्रदेश का रहने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version