शुक्रवार सुबह एनएच-80 पर उस समय अफरातफरी मच गयी, जब इंदुपुर के पास एक पल्सर बाइक की सीधी टक्कर एक हाइवा ट्रक से हो गयी
By DHIRAJ KUMAR | June 6, 2025 9:41 PM
बड़हिया.
शुक्रवार सुबह एनएच-80 पर उस समय अफरातफरी मच गयी, जब इंदुपुर के पास एक पल्सर बाइक की सीधी टक्कर एक हाइवा ट्रक से हो गयी. बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. गनीमत रही कि हाइवा चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दी, नहीं तो जानमाल की बड़ी क्षति हो सकती थी. घायलों की पहचान बेगूसराय के बरौनी निवासी मुकेश कुमार और नवनीत कुमार के रूप में हुई है. दोनों किसी परिजन की शादी में शामिल होने जा रहे थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इंदुपुर में एक पिकअप वाहन को ओवरटेक करने के क्रम में यह हादसा हुआ. विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार हाइवा से सीधी टक्कर हो गयी. घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को तुरंत स्थानीय चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. हादसे में उनकी पल्सर बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-80 पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और असावधानी की वजह से अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .